अंतरजातीय विवाह करने वाली लड़की की पिता ने की हत्या, चुपके से किया अंतिम संस्कार

पटियाला. पटियाला में गुरुवार को ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है। पता चला है कि लड़की ने घर से भागकर दूसरी जाति के युवक से शादीकी थी। इसके चलते नाराज पिता ने लड़की की हत्या कर दी। फिर शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए सूरज निकलने से पहले उसका दाहसंस्कार भी कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक युवती के पिता व 4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।



मामला नजदीकी गांव मनौली सूरत का है। जानकारी के मुताबिक, गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली राम सिंह की लड़की के हरियाणा के रहने वाले गैर जाति के लडक़े के साथ प्रेम संबंध थे। चार पांच दिन पहले लडक़ी अपने माता-पिता को बिना बताए लडक़े के साथ घर से भाग गई व कर्फ्यू लगा होने के कारण उन दोनों को हरियाणा पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों को बुलाकर उनका आपसी समझौता करवा दिया। इसके बाद लडक़ी के परिजन उसे घर वापस ले आए व लडक़ी को एक कमरे में बंद कर दिया। लड़की के पिता राम सिंह ने इसमें अपनी बेइज्जती समझते हुए बुधवार सुबह अपने साथियों के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद परिवार ने लाश को खुर्द-बुर्द करने के लिए सुबह सूर्य निकलने से पहले ही संस्कार कर दिया व शाम को ही उसकी अस्थियां इकट्‌ठी करने के लिए चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान उनको ऐसा होने की गुप्त सूचना मिली व वह मौके पर पहुंच गए।


उन्होंने बताया कि पुलिस आने की भनक लगते ही लडक़ी के परिवार वाले मौके पर से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने चीता में से अस्थियों को निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने लड़की के पिता राम सिंह व अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध कत्ल की धारा अधीन मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस ग्रिफत से बाहर है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।